मैं एक पेशेवर पुस्तक लेखक हूं। मैंने १०० से अधिक नाटकों का लेखन एवं निर्देशन किया है।
प्रिय मित्रों, बंधु- बांधवों, सहयोगियो, साथियों एवं रंगकर्मियों - - लीजिये आपके समक्ष प्रस्तुत है अपने पचास वर्षों की साहित्य एवं रंग यात्रा की - अभिव्यक्ति।
पचास वर्षों में निरंतर कुछ लिखा, कुछ पढ़ा, चर्चायें की, प्रकाशित हुआ, मंचित हुआ। नाटक एवं कहानियां, कहानियों के नाट्य रुपांतर एवं मंच हेतु निर्देशन। इस सबका आधार सदैव एक ही रहा- रंगमंच। दोस्तों से मिलना, चाय समोसे पर चर्चा करना, अपनी बात कहने के लिए नाटक लिखना, लिखे हुए नाटक को मंचित करने के लिए संसाधनों की तलाश में भटकना। दिन रात के इस निरंतर अभ्यास ने मेरे चारो ओर एक ऐसे संसार की रचना करदी कि पचास साल कब बीत गये, पता ही नहीं चला। इस सब को समेट कर आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए मैंने इस वेबसाइट की स्थापना की है जिसे नाम दिया है - अभिव्यक्ति। इसके माध्यम से मैं आपको अपनी रचनाओं एवं गतिविधियों से परिचित कराते हुये आपकी प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा करता रहूंगा। आशा है आपको पंसद आयेगी मेरी यह - अभिव्यक्ति।
डॉक्टर उर्मिला कुमार थपलियाल स्मिरीति सम्मान २०२१
डॉक्टर उर्मिला कुमार थपलियाल स्मिरीति सम्मान २०२१
डॉक्टर उर्मिला कुमार थपलियाल स्मिरीति सम्मान २०२१
डॉक्टर उर्मिला कुमार थपलियाल स्मिरीति सम्मान २०२१
07 अगस्त 2023
07 अगस्त, 2023 को अकादमी द्वारा ऑनलाइन नाट्य माँ का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया गया। श्री के. के. अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अभिव्यक्ति फेसबुक पेज पर लाइव भी प्रसारित किया गया।
07 अगस्त 2023
07 अगस्त, 2023 को अकादमी द्वारा ऑनलाइन नाट्य माँ का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया गया। श्री के. के. अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अभिव्यक्ति फेसबुक पेज पर लाइव भी प्रसारित किया गया।
07 अगस्त 2023
07 अगस्त, 2023 को अकादमी द्वारा ऑनलाइन नाट्य माँ का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया गया। श्री के. के. अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अभिव्यक्ति फेसबुक पेज पर लाइव भी प्रसारित किया गया।
07 अगस्त 2023
07 अगस्त, 2023 को अकादमी द्वारा ऑनलाइन नाट्य माँ का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया गया। श्री के. के. अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को अभिव्यक्ति फेसबुक पेज पर लाइव भी प्रसारित किया गया।
कहानी
कहानी
कहानी
व्यंग्य संग्रह